Uttrakhand

उत्तराखंड : जम्मू कश्मीर के तंगधार में वीरभूमि का एक और लाल बलिदान

उत्तराखंड : जम्मू कश्मीर के तंगधार में वीरभूमि का एक और लाल बलिदान

– रविवार को ऋषिकेश के मोक्ष घाट पर सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

देहरादून, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश की सुरक्षा में तैनात वीरभूमि उत्तराखंड का एक और लाल बलिदान हो गया। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान गढ़वाल राइफल के जेसीओ सत्ये सिंह बिष्ट बलिदान हो गए। वह अपनी यूनिट के सैन्य अभियान का हिस्सा थे।

हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) पुत्र स्व. गोपाल सिंह बिष्ट मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के निवासी थे। वर्तमान में अठुरवाला में अपने परिवार के साथ निवास कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर सेना के अधिकारियों ने उनके परिजनों को सूचना दी कि सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान बलिदान हो गए।

बलिदानी सत्ये सिंह बिष्ट का पार्थिक शरीर शनिवार की शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर से लाए जाने की संभावना है। उनके परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) और पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट व पुत्र अयान बिष्ट हैं। बलिदानी के परिवार में दो बहन और एक भाई है। अंतिम संस्कार रविवार को ऋषिकेश के मोक्ष घाट पर सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top