Haryana

हिसार : वर्दी पहन पैसे डबल करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

अदालत ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

हिसार, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हिसार सीआईए ने पुलिस की वर्दी पहनकर पैसे डबल करने के नाम पर आमजन से ठगी करने वाले गिरोह के एक और साथी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान गांव पीरावली निवासी देवेंद्र उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है।

जांच अधिकारी एएसआई मांगेराम ने रविवार को बताया कि आरोपी आमजन के पास रैंडमिली किसी भी नंबर पर कॉल कर असली रुपए के बदले तीन गुणा नकली नकली रुपये देने का झांसा देकर बुलाता था। इसके साथी पुलिस बनकर तीन गुणा रुपये लेने आने वाले को लूट लेते थे। इस संबंध में हिसार सीआईए ने 25 अक्तूबर को सूचना के आधार पर आदमपुर रोड गांव कोहली वाटर वर्क्स के पास नाकाबंदी कर दो गाड़ियों में सवार 7 व्यक्तियों को काबू किया किया था। इनमें से एक युवक ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी। इनके पास से पुलिस ने नकली नोटों की 27 गड्डियां बरामद की, जिनमें प्रत्येक गड्डी के ऊपर व नीचे 500-500 के नकली नोट और बीच में नोट के समान काटे गए कागज के टुकड़े मिले। पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त आरोपी आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर असली रुपये के बदले तीन गुणा नकली नकली रुपये देने का झांसा देकर लोगों से असली रुपए मंगवा लेते और ग्राहक से रुपए लेने के बाद दूसरी टीम में फर्जी तरीके से वर्दी पहने हुए व्यक्ति रेड कर देते। पुलिस की रेड देख तीन गुणा पैसे लेने आया ग्राहक डर जाता और ये वे रुपए ठग लेते। पुलिस ने इस मामले में पहले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेंद्र उर्फ बिट्टू से आगामी गहन पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top