
कानपुर, 06 मार्च (Udaipur Kiran) । बर्तन बैंक के शुभारम्भ से जरूरतमंद लोगों को आसानी से नि:शुल्क बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे। यह बर्तन पर्यावरण संरक्षण में सहायक होंगे। यही नहीं लाेग प्लास्टिक थरमोकोल से भी बचेंगे जाे सराहनीय कार्य है। यह बातें गुरूवार को गीतानगर स्थित हरी गर्ल्स हास्टल में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय संयोजक ए. विनोद ने कही।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रांत एवं द आर्ट ऑफ लिविंग के संयुक्त तत्वावधान मे मेडिकल बैंक का कार्य सकुशल चल रहा है। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास में ऐसे ही और भी कई सेवा प्रोजेक्ट में कार्य के रहा है। जैसे कि नेकी की दीवार, जेलों में कार्य काउंसलिंग सेंटर, योग, ध्यान,सत्संग, अन्नपूर्णा ,संस्कार पाठशाला आदि कार्य पहले से ही संचालित है।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय संयोजक व नन्हे इतिहासकार यशवर्धन के साथ उन्हाेंने कानपुर में 1857 की क्रांति से जुड़े कुछ स्थल जैसे कि व्हीलर की खाईबंदी, नाना राव घाट,मैस्कर घाट,नाना राव पार्क फूलबाग आदि स्थानों पर भ्रमण भी किया। इसके साथ ही न्यास की प्रांतीय बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें चरित्र निर्माण, शिक्षा में भारतीयता, भारतीय ज्ञान परम्परा, भारतीय भाषा,नवाचार पर बल दिया गया l
न्यास की प्रांतीय संयोजक डाॅ० बिन्दु सिंह नें बताया कि हम लोग कई सेवा प्रोजेक्ट लगातार चला रहे हैं। जिसमें से मेडिकल बैंक और बर्तन बैंक प्रमुख है। कार्यक्रम आयोजक हितेश जायसवाल ने सेवा कार्यों की बखूबी जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने अपना शत प्रतिशत समय व सहयोग प्रदान किया है। कार्यक्रम का संचालन दीपिका श्रीवास्तव ने किया।
इस कार्यक्रम में न्यास के प्रांत सह-संयोजक सुमित कुमार गुप्ता एवं विश्व हिन्दू परिषद से नवेंदु ,रितु सिंह, अशुमान सिंह, सरदार भूपिंदर सिंह, आशीष,इला बाजपेई, सर्वोत्तम तिवारी, रचना तिवारी, योगिता, कविता तिवारी, ऋषभ गुप्ता, अमित गुप्ता, सुषमा , काजल अवस्थी, एल0 पी0 सिंह, सुशील मिश्रा,यशवर्धन सिंह,पूनम मिश्रा, निर्मल कपूर,राहुल यादव,धर्मेंद्र शुक्लाआदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
