Uttrakhand

राजधानी दून में खुलेगा एक और ग्रोथ सेंटर, रोजगार व आजीविका के बढ़ेंगे अवसर 

उत्तरा एम्पोरियम रानीपोखरी और आईटीडीए ग्रोथ सेंटर का निरीक्षण करते मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह।

– सीडीओ ने उत्तरा एम्पोरियम और आईटीडीए ग्रोथ सेंटर की परखी कार्य प्रगति, उत्पादों की प्रशंसा

देहरादून, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने गुरुवार को विकासखंड डोईवाला के अंतर्गत संचालित उत्तरा एम्पोरियम रानीपोखरी और आईटीडीए ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश का दौरा कर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएलएफ से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया और वहां प्रदर्शित उत्पादों की गुणवत्ता, ब्रांडिंग और विपणन प्रक्रिया की सराहना की। महिलाओं ने विपणन और उत्पाद लेबलिंग में आने वाली समस्याओं को साझा किया, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उनके समाधान के लिए सुझाव मांगे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण को अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर इन उत्पादों के विपणन को अधिक सशक्त बनाने के निर्देश दिए।

आईटीडीए ग्रोथ सेंटर में प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन

मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रोथ सेंटर ऋषिकेश में स्थापित प्रैक्टिकल लैब का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी डोईवाला को निर्देशित किया कि विकासखंड में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं और योग्य युवाओं को अधिकतम संख्या में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने के लिए नामांकन सुनिश्चित किया जाए।

आगामी योजनाओं पर जोर

मुख्य विकास अधिकारी ने देहरादून जिले में एक और प्रशिक्षण केंद्र अथवा ग्रोथ सेंटर के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस कदम से जिले के युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार व आजीविका के नए अवसर खुलेंगे। इस दौरान परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला मिशन प्रबंधक अपर्णा बहुगुणा, खंड विकास अधिकारी डोईवाला सोनम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top