-अंकलेश्वर की कंपनी में ब्लास्ट की घटना के समय पुलिस कार्य में रुकावट पैदा करने का आरोप
अंकलेश्वर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डेडियापाड़ा के आम आदमी पार्टी (आआपा) विधायक चैतर वसावा के विरुद्ध अंकलेश्वर जीआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंकलेश्वर की डेटोक्स इंडिया कंपनी में ब्लास्ट में चार श्रमिकों की मौत के बाद वसावा अपने समर्थकों के साथ कंपनी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस का आरोप है कि चैतर वसावा ने पुलिस की ड्यूटी में रुकावट पैदा करने की कोशिश की, जिससे कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।
भरुच जिले में विधायक चैतर वसावा के विरुद्ध एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। अंकलेश्वर जीआईडीसी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 3 दिसंबर को अंकलेश्वर की जीआईडीसी की डेटोक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में ब्लास्ट के बाद चार श्रमिकों की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही चैतर वसावा अपने समर्थकों के साथ कंपनी में पहुंच गए। उन्होंने यहां श्रमिकों के परिजनों को उचित मुआवजे की मांग की थी। बताया गया कि इस दौरान बड़ी संख्या में श्रमिक उनके पास जमा हो गए थे, जिससे प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
इस मामले में अंकलेश्वर जीआईडीसी थाने के सब इंस्पेक्टर ए वी शियालिया ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि चैतर वसावा ने पुलिस की ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है। इसके अलावा कंपनी के प्लांट में दुर्घटना के बाद अन्य लोगों की जान भी खतरे में थी, इसके बावजूद चैतर अपने समर्थकों के साथ कंपनी के अंदर पहुंच गए और कंपनी को बंद कराने की धमकी दी। हाल ही में चैतर वसावा के विरुद्ध झागड़िया के राजपारडी थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। इसमें स्वीकृति के बिना पदयात्रा निकालने का आरोप है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय