Haryana

जींद :पूर्व एसपी के याैन शाेषण प्रकरण में  एक और एफआईआर

लोगो।

जींद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । जींद के पूर्व एसपी पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा यौन शोषण करने के आरोपों वाले वायरल पत्र मामले में शहर थाना पुलिस ने एक और एफआईआर दर्ज की है। एक महिला पुलिस कर्मचारी ने उसके नाम से फर्जी मेल आईडी बना कर इस आईडी के जरिये पत्र वायरल करने का आरोप लगाया है। शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गुरुवार काे शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में एक महिला पुलिस कर्मचारी ने बताया कि 25 सितंबर से महिला पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस अधिकारी द्वारा यौन शोषण व अभद्र व्यवहार का पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र पर कुछ महिला कर्मचारियों के हस्ताक्षर भी किए गए हैं। एक हस्ताक्षर उसके नाम से भी किया गया है। उसे जानकारी मिली कि उसके नाम से एक मेल आईडी बनाकर इसके जरिये सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई है। यह जीमेल आईडी केवल सोशल मीडिया पोस्ट डालने के लिए बनाई गई और पोस्ट डालने के बाद इसे बंद कर दिया गया।

वह बताना चाहती हैं कि किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने उसके साथ किसी तरह का दुव्र्यवहार नहीं किया और न ही उसने इस तरह की कोई शिकायत दी है। किसी सोची समझी साजिश के तहत उसे बदनाम करने के लिए उसके नाम से फर्जी एवं झूठी शिकायत दी गई है। इस संबंध में उसके पास बार.बार फोन आ रहे हैं और वह मानसिक रूप से परेशान हो चुकी है। उसकी मांग है कि जिस भी आरोपित ने यह जीमेल आईडी के माध्यम से फर्जी शिकायत पोस्ट की हैए उसकी पहचान की जाए और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। शहर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

गौरतलब है कि गत 25 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक चार पेज का पत्र वायरल हुआ था। इसमें कई महिला पुलिस कर्मचारियों के नाम और हस्ताक्षर किए गए थे और आईपीएस अधिकारी तथा महिला पुलिस एसआई पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। मामले की जांच महिला आयोग द्वारा की जा रही है। आइपीएस अधिकारी का जींद से तबादला भी हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top