Gujarat

राजकोट में एक और नकली पुलिस वाला गिरफ्तार

राजकोट शहर के ए-डिवीजन थाना

-होटल से बाहर आ रहे कपल का पीछा कर 31 हजार रुपये की ठगी

राजकोट, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजकोट में एक और नकली पुलिस वाला पकड़ा गया है। आरोपित ने होटल से निकल रहे एक कपल का पीछा कर उससे 31 हजार रुपये ठगी की। पुलिस ने खुद को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताने वाले आरोपित मिहिर कुगशिया को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इससे पूर्व 31 दिसंबर की रात पुलिस के नाम पर कपल को रोककर उसके साथ लूट की गई थी।

राजकोट शहर जोन-2 डीसीपी जगदीश बांगरवा ने बताया कि राजकोट शहर के ए-डिवीजन थाना क्षेत्र के एक होटल में एक कपल रुका था। होटल से बाहर जाने के बाद एक व्यक्ति ने कपल को क्राइम ब्रांच का पुलिस बताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने और शिकायत दर्ज करने की धमकी देते हुए 50 हजार रुपये की मांग की। बदनामी से बचने के लिए प्रेमी युगल (कपल) 12 हजार रुपये फर्जी पुलिस को दे दिया। बाद में एटीएम से 19 हजार रुपये निकाल कर दिए। बाद में प्रेम युगल ने इसकी शिकायत पुलिस को की। जांच में आरोपित के बारे में पता चला तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपित के खिलाफ जांच कर रही है उसने अब तक कितने लोगों को इस तरह झांसा देकर रुपये वसूले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top