जबलपुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अधारताल थाना क्षेत्र के शोभापुर में एक कबड़खाने में फिर से एक बम विस्फोट हुआ है जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया जाता है कि शमीम कबाड़ी के कबाडख़ाने की तरह यहां इंडस्ट्रियल एरिया में एक बार फिर एक कबाड़ी के कबाडख़ाने में ब्लास्ट हुआ है। शोभापुर स्थित कबाडख़ाने में सुरक्षा संस्थानों से खरीदे गए स्क्रेप को वाहनों से उतारा जा रहा था तभी अचानक ब्लास्ट हो गया। इस ब्लॉस्ट में एक मजदूर राजा चौधरी की मौत हो गई तो कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी आ रही है। हादसे के दौरान कबाडख़ाने में दस मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट होते ही सभी मजदूर जान बचाकर भागे,पुलिस जब मौके पर पहुँची तो कबाडख़ाने में कोई मजदूर नहीं मिला। पुलिस द्वारा इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है। मौके पर शहर का पूरा पुलिस प्रशासन मौजूद है यह कबाड़ाखाना कपिल जैन और सुनील जैन का है जो खमरिया से स्क्रेप खरीदता था। शमीम कबाड़ी की तरह इस कबाड़ी के कबाडख़ाने में भी फैक्ट्री से स्के्रप खरीदा जाता था। बम धमाके की खबर मिलते ही अधारताल पुलिस सहित आसपास के थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुँच गया।
फिलहाल, पुलिस विस्फोट के कारणों और इसके पीछे के संभावित संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जहाँ पुलिस ने और धमाके की आशंका होने पर कबाडख़ाने से लोगों को दूर किया। वहीं मौके पर बम स्क्वाड की टीम भी पहुँची हैं। घटना के बाद से इलाके में हडक़ंप मच गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही दमकल वाहन और एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कबाडख़ाना संचालक कपिल जैन और सुनील जैन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने पुलिस को यह बताया है कि सीओडी से रायपुर की एक कंपनी ने यह स्के्रप खरीदा था। यह माल कल उसके कबाडख़ाने में पहुंचा था। जिसे आज सुबह वाहनों से उतारकर कम्प्रेशर मशीन में डाला जा रहा था तभी यह ब्लास्ट हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही सांसद आशीष दुबे और विधायक अशोक रोहाणी भी मौके पर पहुँचे। जहाँ उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर पूरे हादसे की जानकारी ली और इस मामले में जाँच करते हुए कड़ी कार्रवाही करने के आदेश दिए।
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा