HEADLINES

संभल के सरायतरीन इलाके में मिला एक और बंद मंदिर

अवैध मकान तुड़वा रहे गृहस्वामी के बड़े भाई अकील
विष्णु शरण रस्तोगी
पूजा पाठ करते भक्त
हनुमान जी का श्रृंगार करते भक्त
मकान के अवैध हिस्सा को तोड़ता मजदूर

– खग्गू सराय में शिव मंदिर के पास मुस्लिम मकान मालिक खुद हटा रहा अतिक्रमण

संभल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर स्थित सरायतरीन इलाके में मंगलवार को एक और बंद मंदिर मिला। यह इलाका भी मुस्लिम बहुल है। जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोगों का कहना है​ कि यहां पर 30-40 ​हिन्दू परिवार रहते थे, लेकिन दंगे के बाद यहां से पलायन कर गए थे।

वहीं, जिले के खग्गू सराय इलाके में 14 दिसंबर को जो शिव मंदिर मिला था, उसके बगल वाले मकान का छज्जा तोड़ा जा रहा है। मकान मालिक एक मुस्लिम हैं और वे इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मकान का यह हिस्सा मंदिर को ढक रहा था। यह देखकर बहुत बुरा लग रहा था इसलिए खुद ही अवैध हिस्से को तुड़वा रहे हैं।

मकान मालिक मतीन ने कहा कि वे बिना किसी के दबाव में आए अपनी मर्जी से मकान की छत के एक हिस्से को गिरवा रहे हैं। मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। मंदिर के लिए जो भी जरूरी होगा हम करेंगे। इसमें किसी का कोई दबाव नहीं है। मतीन के बड़े भाई अकील ने कहा कि हम खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। प्रशासन से हमारा समझौता हो गया है। मंदिर के आसपास अतिक्रमण देखकर हमें भी बुरा लग रहा है। मकान का 3.5 मीटर अतिक्रमण तोड़ा जा रहा है

हाल ही में संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसी दौरान 14 दिसंबर को प्रशासन को 46 साल बाद एक मकान में शिव मंदिर मिला। मंदिर की साफ-सफाई के बाद पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई। दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंदिर के आसपास अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन की सख्ती के बाद कुछ लोग खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं।

शिव मंदिर में दर्शन करने आए बुजुर्ग विष्णु शरण रस्तोगी ने (Udaipur Kiran) से कहा कि यह मंदिर रस्तोगी समाज का है। वर्ष 1978 के दंगे के बाद 40 से 45 रस्तोगी परिवार मोहल्ले से चले गए थे। दंगों में विष्णु शरण की दुकान भी जला दी गई थी। उनका घर मंदिर के पास ही था। डर के कारण यहां कोई पूजा करने नहीं आया। 46 साल बाद खुले शिव मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया कि मंगलवार होने के कारण यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं। हनुमान जी का शृंगार किया गया है।

———–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top