CRIME

फिल्म स्पेशल 26 देखकर वसूली करने वाले फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों पर एक और केस दर्ज

न्यायालय के आदेश पर दो अधिवक्ताओं पर लूट व मारपीट का केस दर्ज

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद में तीन दिन पूर्व बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 देखकर गोदामों पर छापा मारने वाले फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों पर शनिवार को एक और केस दर्ज किया गया है।

थाना सिविल लाइंस की हिमगिरी कॉलोनी निवासी सुमित, विनीत त्यागी और नीरज कुमार बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार से कटघर थाना क्षेत्र के करूला इस्लाम नगर निवासी मो. इब्राहिम के गोदाम पर छापा मारने पहुंच गए थे। आरोपितों ने खुद को सेल्स टैक्स अफसर बनकर स्क्रैप कारोबारी मो. इब्राहीम के गोदाम में चेकिंग की थी। जीएसटी चोरी के आरोप में केस दर्ज कराने की धमकी देकर दस हजार रुपये वसूल लिए थे। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर में मो.आरिफ के गोदाम पर छापा मारकर कारोबारी को डराया था। शक होने पर कारोबारी ने मौके से हटकर पुलिस को सूचना देकर बुला लिया था। इसके बाद पुलिस आरोपितों को पकड़कर थाने ले गई थी। मो. इब्राहीम की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया था।

शनिवार को आरोपितों के खिलाफ मो. आरिफ ने भी केस दर्ज करा दिया है। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top