Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आइसोलेशन सेंटर से 32 ग्रामीणों का एक और जत्था घर लौटा

जम्मू,, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । रहस्यमयी मौतों के कारण आइसोलेशन सेंटर में रखे गए 32 ग्रामीणों का दूसरा जत्था राजौरी जिले में घर लौट आया।

कोटरंका सब-डिवीजन के सुदूर बदहाल गांव में 7 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच बीमार पड़ने के बाद 13 बच्चों सहित तीन परिवारों के 17 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

शनिवार को, राजौरी शहर में सरकारी नर्सिंग कॉलेज बिल्डिंग और सरकारी लड़कों के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने आइसोलेशन सेंटर में 22 दिन बिताने के बाद 70 परिवारों के कम से कम 32 सदस्यों को घर लौटने की अनुमति दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में अलग आइसोलेशन सुविधा में रखे गए 50 ग्रामीणों में से 32 लोग शनिवार को घर लौट आए।

उन्होंने बताया कि इस आइसोलेशन सुविधा में 18 लोग अभी भी निगरानी में हैं।

हालांकि अधिकारियों द्वारा देश के प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों को शामिल करने के बावजूद मौत का सही कारण अभी तक अज्ञात है, लेकिन खाद्य श्रृंखला में कुछ न्यूरोटॉक्सिन को मौतों का मुख्य कारण माना जा रहा है।

जबकि लोगों को अलगाव सुविधाओं में सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गईं, वहीं स्थानांतरित परिवारों के पशुओं की देखभाल के लिए अधिकारियों की समर्पित टीमें भी गांव में तैनात की गईं।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top