मालदा, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । टैब मनी घोटाले में मालदा से एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सेराजुल मियां (30) है। वह वैष्णवनगर थाने के तिनशतदिघी इलाके का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गाजोल के डोबा खोकसन ख्यंतरानी हाई स्कूल के एक छात्र के टैब का पैसा सेराजुल के खाते में गया था। मालदा जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने बैंक खाते की जानकारी के आधार पर सेराजुल को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि सेराज़ुल ने टैब मनी घोटाले में अपना खाता किराए पर दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने इस घोटाले में परिवार के कई खातों का भी इस्तेमाल किया है। शनिवार को आरोपित को मालदा जिला अदालत में पेश किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार