Uttar Pradesh

गाजियाबाद में दो करोड़ 43 लाख की लागत से बनेगा एक और एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर

नगर आयुक्त
सांकेतिक फोटो

100आवारा श्वानों का होगा रोजाना बध्याकरण

गाजियाबाद, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक निश्चित रूप से कम हो सकेगा। इसके लिए गाजियाबाद नगर निगम प्रयासरत है और वह तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बना रहा है। जो मई 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद गाजियाबाद में लगभग 100 से अधिक निराश्रित श्वानों (आवारा कुत्तों ) का बध्याकरण (नसबंदी) हो सकेगा और इससे लोगों को निश्चित तौर पर राहत मिल सकेगी। यह जानकारी नगर आयुक्त विक्रमादित्य मलिक ने गुरुवार को दी।

उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत निराश्रित श्वानों की रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही चल रही है। गाजियाबाद तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर तैयार कर रहा है, जिससे प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक निराश्रित श्वानों का बध्याकरन सम्भव होगा, 2025 के भीतर तीनो एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर सुचारू रूप से संचालित होंगे l

नगर आयुक्त ने बताया कि विजयनगर जोन अंतर्गत सिद्धार्थ विहार में शहर का तीसरा एबीसी सेंटर बनाया जा रहा है, जिससे शहर वासियों को काफी राहत मिलेगी तथा निराश्रित श्वानों की रोकथाम पर ओर अधिक प्रबल कार्यवाही होगी, तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के अंतर्गत डॉग केयर सेंटर की स्थापना रहेगी, 2 करोड़ 43 लाख की लागत से इस केंद्र को बनाया जा रहा है जिसमें 300 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के अंतर्गत सुविधा को देखते हुए एबीसी केंद्र बनाया जाएगा, मेडिसिन रूम, सृजन रूम, प्रिपेयर रूम, ऑपरेशन थिएटर, रूम मेडिकल स्टोर, शौचालय व अन्य आवश्यकतानुसार केंद्र का निर्माण किया जाएगाl फिलहाल ग्रेप को ध्यान में रखते हुए चल रहे कार्यों को विराम भी दिया गया l

उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज ने बताया नवंबर माह के पहले सप्ताह में सिद्धार्थ विहार अंतर्गत तीसरे एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया। मई 2025 में 50 क्षमता का सेंटर तैयार होगा।

——

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top