
मामले की जांच में एसआईटी गठित, पीड़िताओं को मिलेगी सहयोग राशि
अजमेर, 6 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक ब्यावर श्याम सिंह ने बताया कि बिजयनगर दुष्कर्म और ब्लैकमेल कांड में 14वें आरोपित आमान उर्फ अमन मंसूरी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस को पीड़िताओं की ओर से दर्ज कराए तीन प्रकरणों में अब तक कुल 11 आरोपिताें को गिरफ्तार किया जा चुका है और तीन बालकों को निरुद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक गिरफ्तार आरोपिताें में मोहम्मद लुकमान, रेहान उर्फ रेयान, अफराज, शोहल उर्फ सोहेल मंसूरी, करीम कुरैशी, श्रवण, आशिक कुरैशी, अब्दुल हमीद, जावेद, सांवरलाल व 11 आमान उर्फ अमन शामिल हैं। 14वां आरोपित तारों का खेड़ा बिजयनगर का रहने वाला है जोकि फरार था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में सभी दृष्टिकोण से गहन जांच जारी है। अपराधियों के खिलाफ जल्दी ही चालान पेश किया जाएगा।
एसआईटी गठित होने की सूचना
बिजयनगर प्रकरण में नाबालिग बालिकाओं के साथ हुए कृत्य के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह के साथ, भूपेंद्र शर्मा, मसूदा डिप्टी सज्जन सिंह, महिला सेल प्रभारी विद्या मीणा, बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह शामिल किए गए हैं।
पीड़िताओं को सीएसआर के तहत 2.5 लाख की आर्थिक सहायता
बिजयनगर की नाबालिग बालिकाओं से संबंधित प्रकरण में समाज आगे आया है। इनटेक ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के सीएमडी नवांशु सहारण द्वारा ग्राम बिराटिया कलां द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत 2.50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई हैं, प्रत्येक पीड़िता को पचास हज़ार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने सहायता के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कदम समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। यह आर्थिक सहयोग पीड़िताओं के भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में मददगार साबित होगा। इस सहयोग से पीड़िताओं को आर्थिक संबल मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
