Haryana

सिरसा में 25 करोड़ की धोखाधडी का एक और आराेपी काबू

पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी।

सिरसा, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । विजन मार्केट के नाम से चिटफंड कंपनी का गठन कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व यूपी के अनेक लोगों से करोड़ों रुपए की ठग्गी करने वाले एक अंतर राज्य गिरोह के एक और आरोपी को सिरसा पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा ने पंजाब क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार उर्फ जोधा निवासी गांव संघा पंजाब के रूप में हुई है। इस घटना का मुख्य आरोपी सुभाष व उसका भाई श्याम सुंदर निवासी गुड़िया खेड़ा सिरसा तथा लाभ सिंह उर्फ लवली निवासी समाना पंजाब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में पतली डाबर निवासी लखबीर सिंह की शिकायत पर एक जनवरी 2024 को शहर के सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने मिलकर साजिश के तहत लोगों से ठगी करने के उद्देश्य से विजन मार्केट के नाम से चिटफंड कंपनी का गठन किया और शहर सिरसा में कार्यालय स्थापित कर वर्ष 2021 व 2022 की अवधि के दौरान हरियाणा, पंजाब, राजस्थान तथा यूपी के करीब 1500 लोगों से अब तक 25 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश कुमार को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

एसपी का कहना है कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से इस ठग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा लोगों से की गई ठगी की राशि भी बरामद की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर शर्मा

Most Popular

To Top