जम्मू, 19 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू जिले के भलवाल तहसील में जंडियाल स्थित बाबा सत्तो सिद्ध जी मंदिर में रविवार को सूदन ब्राह्मण बिरादरी की एक महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष मदन लाल सूदन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी वार्षिक मेल की तैयारियों पर चर्चा करना था, जो 26 जनवरी 2025, रविवार को आयोजित की जाएगी।
बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि देवस्थान पर पूजा और हवन का शुभारंभ सुबह 10:00 बजे किया जाएगा, जिसमें पूर्णाहुति का समय 11:00 बजे तय किया गया है। इसके उपरांत, दोपहर 2:00 बजे लंगर प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बिरादरी की कार्यकारिणी समिति ने जम्मू-कश्मीर सहित अन्य राज्यों में निवास कर रहे सभी समुदाय के सदस्यों से इस वार्षिक मेल में बढ़-चढ़कर भाग लेने और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।
बिरादरी के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि माघ मास शुल्क के दूसरे रविवार को बाबा सत्तो सिद्ध जी के जन्मदिन को वार्षिक मेले के रूप में मनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि मेले की तिथि नजदीक आते ही देवस्थान में सफाई और सजावट का कार्य पूरे उत्साह से चल रहा है। समिति के सदस्य समय की कमी के बावजूद दिन-रात मेहनत कर इस पवित्र स्थल को सजाने और आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हुए हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि इस पवित्र आयोजन का उद्देश्य बिरादरी के सभी सदस्यों को एकजुट करना और धर्म व संस्कृति के प्रति उनकी आस्था को मजबूत करना है। यह वार्षिक मिलन बिरादरी के लिए न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यकारिणी ने सभी बिरादरी के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे इस वार्षिक मेल में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें। साथ ही, लंगर प्रसाद के आयोजन में भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यह आयोजन भाईचारे और सामूहिक समर्पण का प्रतीक है। इस मौके पर मुख्य सेवक केवल शर्मा, मोहन लाल, सुरेश शर्मा, आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा