RAJASTHAN

आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव 10 जनवरी को बिड़ला ऑडिटोरियम में

उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव बुधवार को

जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । आदर्श नगर स्थित उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव बुधवार, 10 जनवरी को बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से होगा।

विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुति, भगवान कृष्ण पर आधारित माखन चोर गीत, हनुमान जी की आराधना और वंदे मातरम पर नृत्य सहित कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसके अलावा, गरबा, रामायण पर आधारित सामूहिक नृत्य और मां जगदंबा की स्तुति नृत्य के माध्यम से की जाएगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मलखंभ और पिरामिड के प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और समाजसेवी महेंद्र बांठिया कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल का भी उद्बोधन होगा।

प्रबंध समिति के सचिव संजीव भार्गव ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले इस विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास करना है। विद्यालय में पाठ्यक्रम के अलावा शारीरिक शिक्षा, योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है।

विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया कि अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी के उपलक्ष्य में उनकी जीवनी पर आधारित लघु नाटक प्रस्तुत किया जाएगा।

प्रधानाचार्य राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि पिछले सत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं, राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर मलखंभ और बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले चार-चार छात्रों को विशेष सम्मान दिया जाएगा।

समिति के संरक्षक वैद्य केदार शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया जाएगा, जबकि कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राएं अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top