भागलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा
ग्रुप कमांडर एनसीसी ग्रुप भागलपुर द्वारा 2 सोमवार को बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी
भागलपुर का वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण किया गया। ब्रिगेडियर के यूनिट प्रांगण में आते ही 2 बिहार गर्ल्स बटालियन के
कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल दिनेश कुमार पाठक एवं यूनिट के वरिष्ठ सरदार सुबेदार बॉगल एसके
ने गर्मजोशी से स्वागत किया। तत्पश्चात् कमांडर को 2 बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी
के उत्तम वर्दी में सजे-धजे एनसीसीकैडेटों ने गार्ड ऑफ़ ऑनर प्रस्तुत किया। उक्त सम्मान-गारद का ग्रुप
कमांडर ने विधिवत निरीक्षण किया।
तत्पश्चात सम्मान-गारद की बेहतर ड्रिल और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्होंने
मिष्ठान का पैकेट प्रदान कर कैडेटों का हौसला अफ़ज़ाई किया।
ब्रिगेडियर संजीव
चोपड़ा ने यूनिट के पूरे स्टोर्स वह कार्यालय का निरीक्षण किया तथा उनके अनुकूल
सुधार हेतु विशेष निर्देशन दिया। तत्पश्चात कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कुमार पाठक
के कार्यालय में बैठकर यूनिट के प्रशासन संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं
यथोचित सुधार के लिए निर्देश जारी किया। एक संक्षिप्त जलपान के दौरान ग्रुप कमांडर
ने यूनिट के सभी सिविल स्टाफ़ एवम् पी आई स्टाफ से वार्तालाप की। तदुपरांत ब्रिगेडियर चोपड़ा ने विभिन्न कॉलेजों एवम्
स्कूलों से आए हुए सैकड़ों एनसीसी कैडेटों को एनसीसी की
उपयोगिता तथा प्रत्येक कैडेट को एक सफल व सभ्य नागरिक बनने के लिए संभाषण किया।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर