RAJASTHAN

पूनरासर हनुमान मेले पर बीकानेर जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

पूनरासर हनुमान मेले पर बीकानेर जिले में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

बीकानेर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूनरासर हनुमान जी मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार 10 सितंबर, मंगलवार को पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में स्थित पूनरासर गांव में मंगलवार को हनुमान मंदिर में मेला भरेगा। हर साल होने वाले इस मेले में बीकानेर शहर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। उधर, जिला कलेक्टर ने मेले के अवसर पर दस सितम्बर को बीकानेर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी है। ऐसे में सरकारी और प्राइवेट सभी विभाग और संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बीकानेर में पूनरासर हनुमान मेले के अवसर पर मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। ये अवकाश जिला कलेक्टर ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए किया है। पूनरासर के लिए बड़ी संख्या में लोग बीकानेर शहर से पैदल जाते हैं। बीकानेर शहर से नौरंगदेसर गांव तक लोग सड़क-सड़क पैदल जाते हैं और इसके बाद गांवों के कच्चे रास्ते में पैदल जाते हैं।

यातायात व्यवस्था बदलेगी

मेले के कारण जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया जाएगा। यातायात पुलिस जयपुर रोड पर हल्दीराम प्याऊ से आगे भारी वाहनों काे नहीं जाने देंगे। इसके लिए रास्तों में परिवर्तन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top