बीजिंग, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने परमाणु शस्त्रागार की देखरेख करने वाले एक और वरिष्ठ जनरल के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की घोषणा की है। पहले भी इस बल के आला अफसर भ्रष्टाचार के आरोपों पर जांच के घेरे में आ चुके हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी की तीसरी पूर्ण बैठक के अंतिम दिन गुरुवार को जनरल ली शांगफु और जनरल ली युचाओ को बर्खास्त करने के पोलित ब्यूरो के पूर्व में लिए गए निर्णय की पुष्टि की गई। साथ ही जनरल सुन जिनमिंग के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने की घोषणा की गई।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद / सुनीत निगम