जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर इन दिनों अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मन्दिरों में ठाकुरजी का पूजन-श्रृंगार कर विभिन्न व्यंजनों का भोग अर्पण किया जा रहा है। आज भी मंदिरों में देवों को अन्नकूट का भोग लगाकर 56 भोग की झांकी सजाई गई।
इसी कड़ी में सरदारपुरा के सत्संग भवन में प्रभु श्री राम को अन्नकूट महोत्सव के तहत 56 भोग लगाकर महाआरती की गई। मन्दिर ट्रस्टी भगवतीलाल कपूरिया ने बताया कि अन्नकूट दर्शन के साथ महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन हुआ व मन्दिर परिसर की विशेष पुष्पों से सजावट की गई।
महाआरती में उमड़े भक्तों ने यशोगान करते हुए नील सरोहर नीलमणि दोहा वाचन किया। इसी तरह ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के सुनारों के बास स्थित मुरली मनोहरजी मंदिर में ठाकुर जी को कच्ची-पक्की प्रसादी का भोग लगाकर अन्नकूट उत्सव मनाया गया। मंदिर संयोजक संजय कट्टा ने बताया कि समाज बंधुओं ने अपने घरों से व्यंजन बनाकर 56 भोग की झांकी सजाई। कार्यक्रम में राजेश जसमतिया, कमल, हर्ष आदि का सहयोग रहा।
वहीं घांचियों का बास, महामंदिर स्थित शिव मंदिर में अन्नकूट का आयोजन किया गया और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। आरती के बाद अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।
बता दे कि भगवान कृष्ण ने आठ दिन तक गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाया था। उसी के मान्यता अनुसार 56 भोग लगाया जाता है। इसी को लेकर मंदिरों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अन्नकूट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर अन्नकूट के भोग का दर्शन कर रहे है। विभिन्न वैष्णव मंदिरों सहित देवालयों में अन्नकूट का आयोजन कर भगवान को विभिन्न खाद्य सामग्री का भोग लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश