जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ पर स्थित अति प्राचीन दाहिनीं सूँड़ दक्षिणमुखी श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया गया।
मंदिर युवाचार्य पंडित मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पंडित जय शर्मा के सान्निध्य में बुधवार प्रातः गणपति को नवीन पौषाक व साफा धारण करवाकर मंगला आरती की गई।
वहीं शाम पांच बजे गणपति प्रभु को अन्नकूट झाँकी में मूंग, चौंला, बाजरा, मीठी लापसी, कढ़ी, चाँवल , चूरमा, गड्डे की सब्जी, खीर , पुड़ी , पकौड़ी इत्यादी व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तजनों को दोंना प्रसादी वितरण की गई। साथ ही आरती के बाद मंदिर में होने वाली वृहद भजन संध्या में प्रदेश के विख्यात शास्त्रीय- उपशास्त्री कलाकार गोपालसिंह राठौड़, बुंदु खाँ, आकांक्षा राव, साँवरमल कथक, हेमराज, पिंटू खान, भानू वनस्थली, प्रहलाद गुर्जर, इत्यादी गायन व अम्बालाल जी सेक्सोफोन, संजीव शर्मा जी वायलिन , संदीप जी सोनी बांसुरी, दिनेश खींची , सद्दाम खान, नवल डाँगी, फारूख जी तबला पर संगत की , मंच संचालन आर. डी अग्रवाल, राजेश आचार्य, शोभाचन्दर पारीक ने किया ।
—————
(Udaipur Kiran)