Uttrakhand

चकराता के उप चिकित्सा केंद्रों में 15 दिन के भीतर होगी एएनएम की तैनाती : मूरतराम शर्मा 

मूरतराम शर्मा

देहरादून, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जौनसार-बावर क्षेत्र के सभी उपचिकित्सा केंद्रों पर एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) की तैनाती जल्द ही होने वाली है। जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरतराम शर्मा के प्रयासों से यह पहल साकार होने जा रही है। शर्मा ने बताया कि उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. संजय जैन से भेंट कर इस विषय पर चर्चा की और सभी उपचिकित्सा केंद्रों पर एएनएम नियुक्त करने का आग्रह किया। सीएमओ ने इस पर आश्वासन देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर सभी केंद्रों पर एएनएम की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। इस पहल से जौनसार-बावर के जनजातीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। शर्मा ने सीएमओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे किसानों, श्रमिकों और अन्य लोगों को चिकित्सा सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि स्थानीय लोग लंबे समय से उपचिकित्सा केंद्रों पर एएनएम की तैनाती की मांग कर रहे थे। मूरतराम शर्मा ने इस मांग को लेकर सीएमओ को एक ज्ञापन भी सौंपा था। अब एएनएम की नियुक्ति से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top