Bihar

मांग को लेकर एएनएम छात्राओं नें घेरा डीएम  आवास

प्रदर्शन  में शामिल  एएनएम  छात्राए

बिहारशरीफ, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में स्थापित एएनएम विद्यालय के छात्राओं ने काम की मांग को लेकर सोमवार को डीएम आवास का घेरव किया। साथ ही अनियमित स्टाईफेन भुगतान की मांग को लेकर कार्य का बहिष्कार कर सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

एएनएम छात्रा ओंकार ने बताया कि जिलान्तर्गत अतिरिक्त प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र में सी एस की निगरानी में अल्प अवधी के लिए मानदेय भुगतान पर कार्य सेवा के लिए नियुक्ति की गयी है।स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निष्ठापूर्वक कार्य करने के वावजुद भी ससमय वेतन भुगतान नहीं की जा रही है। और न ही रहने के लिए आवास मुहैया करायी जा रही है। इस आशय की सूचना पत्र के माध्यम से नालंदा के सी एस को दिया गया पर किसी तरह का कारवाई नही की जा सकी है।इस संबंध में सी एस ने बताया कि एएनएम कर्मियों का वेतन संबंधित ज्ञापन जिला मुख्यालय को भेज दिया गया है।इस आशय की सूचना जिला प्रशासन को दी भी गयी है। (Udaipur Kiran) /प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top