जम्मू, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । सत शर्मा सीए अध्यक्ष भाजपा जम्मू-कश्मीर ने तरुण चुघ राष्ट्रीय महासचिव भाजपा प्रभारी जम्मू-कश्मीर , अशोक कौल महासचिव (संगठन) भाजपा जम्मू-कश्मीर और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के परामर्श से पार्टी के लिए नए प्रवक्ताओं को नामित किया। पार्टी के मौजूदा प्रवक्ताओं के अलावा अंकुर शर्मा, विक्रम मल्होत्रा, और गौरव गुप्ता*को जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा प्रवक्ता के रूप में नामित किया गया है।
नए प्रवक्ताओं को मनोनीत करते समय सत शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा जनहित के मुद्दों को उठाने की पहचान रखती है और पार्टी प्रवक्ताओं को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा के बाद सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह