CRIME

जनरल स्टोर पर चोरी का विरोध करने पर हुई थी अंकित मौर्या की हत्या, चार गिरफ्तार 

हत्या की घटना का खुलासा करते पुलिस अधिकारी, पकड़े गये अभियुक्त

लखनऊ, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीकेटी थाना क्षेत्र में 10 जनवरी को हुई अंकित मौर्य की हत्या का खुलासा पुलिस ने शुक्रवार को कर दिया है। जनरल स्टोर में चोरी के इरादे से आए हत्यारों ने अंकित के जागने और चोरी का विरोध करने की वजह से उसकी हत्या की थी। पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान अंकित मौर्य की हत्या की घटना का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि थाना बीकेटी पुलिस को 10 जनवरी को ग्राम सिरसा कमलापुर स्थित मौर्या जनरल स्टोर के पास एक युवक का शव मिला है। उसके हाथ पैर पीछे बंधे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान अंकित मौर्य के रूप में की। बहन अनीता वर्मा ने भाई की हत्या का आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, तभी एक सूचना पर किसान पथ के पास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम गुडम्बा के आधारखेड़ा निवासी आकाश रावत, बसहा निवासी कुनाल गुप्ता, उमेश गौतम, मिश्रपुर निवासी राजू नाग बताया है। वहीं एक अभियुक्त संग्राम रावत फरार है, जिसकी तलाश में टीम लगी हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि संग्राम रावत के योजना के अनुसार वे सभी घटना वाली रात मौर्या जनरल स्टोर पर चोरी के उद्देश्य से गये थे। स्टोर के सामने टीन शेड में अंकित तख्त पर सो रहा था। जैसे ही टीन शेड के पास अभियुक्त गण पहुंचे तो अंकित जग गया। उसके विरोध करने उन लोगों ने पहचाने व पकड़े जाने की डर से एक साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। संग्राम व आकाश ने अकिंत को उसके ओढ़े साल से हाथ पैर पीछे की ओर कर बांध दिया था। कोई उन्हें देख न ले इसलिए हम लोग चोरी किये बिना पीछे से रेलवे लाइन के किनारे कमालपुर सिरसा होते हुए चले गये। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top