RAJASTHAN

अनीता चौधरी हत्याकांड : प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के बंगले की तलाशी

jodhpur

जोधपुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूखी का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं लग पाया है। इसके चलते हत्या की गुत्थी उलझती जा रही हैं। इधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मंगलवार काे प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के कमला नेहरू नगर स्थित बंगले की तलाशी ली। इसके साथ ही अंसारी को बैठाकर पूछताछ भी की गई। एक वायरल ऑडियो में तैयब अंसारी का नाम सामने आया था। उसके बाद से ही वह संदेह के घेरे में है। उधर परिजनों ने अपनी मांगों को लेकर अनीता का शव उठाने के इनकार कर दिया है और भगत की कोठी पाली रोड स्थित वीर तेजा मंदिर पर धरना दे रहे हैं।

पुलिस के अनुसार अनीता मर्डर केस में अब तक करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। हत्याकांड को लेकर गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा परवीन पुलिस रिमांड पर है। वहीं गुलामुद्दीन के बेटे और बेटी, डॉक्टर्स, प्रॉपर्टी डीलर, ब्यूटी पार्लर संचालक सहित अन्य महिलाओं से पूछताछ की है। पुलिस ने कई लोगों के मोबाइल भी जब्त किए हैं। जिनके सभी डेटा की जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी भी फरार है। पुलिस अब गुलामुद्दीन की तलाश में राजस्थान के बाहर भी छापे मार रही हैं। इसके लिए अलग-अलग टीमों को प्रदेश के बाहर भेजा गया है। पुलिस का दावा है कि गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ लिया जाएगा, लेकिन परिजनों और समाज के लोगों का धैर्य अब जवाब देने लगा है।

तैयब अंसारी पर कर रहे पूरा संदेह

अनीता के पति मनमोहन और उसकी सहेली सुमन का ऑडियो वायरल होनेे के बाद तैयब अंसारी का नाम सामने आया था। आरोप है कि अनीता को गायब करने और उसका मर्डर करने में तैयब अंसारी का हाथ हो सकता है। तैयब अंसारी पाली, जोधपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। अंसारी की राजनीतिक दलों से भी अच्छी सांठगांठ है। मारवाड़ के इलाकों में विवादित प्रॉपर्टी को लेकर कई बार तैयब अंसारी का नाम सामने आ चुका है।

गुलामुद्दीन की महाराष्ट्र में तलाश

पुलिस को गुलामुद्दीन के महाराष्ट्र पहुंचने की जानकारी मिली है। इस पर पुलिस टीमें उसकी मुम्बई सहित महाराष्ट्र के अन्य शहरों में तलाश कर रही है। जोधपुर के पुलिसकर्मी कुछ दिनों से उसकी फोटो लेकर मुंबई की धारावी बस्ती में तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ह्यूमन इंटेलीजेंस के जरिए भी उसकी तलाश कर रही हैं। आरोपी गुलामुद्दीन के बारे में देशभर की पुलिस को भी सूचित किया गया है। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि चार टीमें उसके पीछे लगी हुई हैं। पुलिस को कई लीड्स मिली है। उम्मीद है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की सह आरोपी उसकी पत्नी आबिदा अभी पुलिस रिमांड पर है। पुलिस जोधपुर में आरोपी व उसकी पत्नी के संपर्क वाले लोगों से पूछताछ कर रही है।

लूट के लिए हत्या को नकार रहे परिजन

इधर वीर तेजा मंदिर में धरने पर बैठे परिजनों ने लूट के मकसद से हत्या की बात को नकार दिया है। परिजन एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। परिजनों ने कहा है कि इस हत्याकांड के पीछे लूट का मकसद नहीं है। इसमें कई बड़े खुलासे होने हैं। अनीता के पास कुछ ऐसा था जिसके चलते उसकी हत्या की गई। धरने पर मौजूद परिजनों ने एक करोड़ का मुआवजा, सरकारी नौकरी, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट से हटाने की मांग रखी है।

बेटे ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

मृतका अनीता चौधरी के बेटे राहुल ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उसका कहना है कि अगर पुलिस 24 घंटे में हत्यारे को ढूंढकर नहीं लाई तो मां के शव का पोस्टमार्टम करवा दूंगा और खाना छोड़ दूंगा। उसका कहना है कि जब पुलिस बड़े से बड़े अपराधी को पकडक़र ला सकती है तो सामान्य सा रफू करने वाला कैसे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। इसके पीछे कोई बड़ा षडय़ंत्र है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top