जोधपुर 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के सरदारपुरा बी रोड पर रहने वाली अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपित की तलाश आज भी जारी रही। सूत्रों के हवाले से आरोपित को नागौर से डिटेन किया गया है, मगर पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है। अनिता चौधरी की हत्या लूट अथवा लेन देन की आशंका में होना अब तक सामने आया है। मुख्य आरोपित और उसकी पत्नी द्वारा बोरानाडा में लिए गए मकान की किस्तें बाकी होने के साथ उन पर काफी कर्जा होना बताया जाता है। साथ ही आरोपित जुआ सट्टे का आदी होने के साथ कर्ज में डूबा हुआ था। साल 2007 -08 में उसके खिलाफ चोरी के दो प्रकरण अब तक सामने आए है। हत्यारे की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है। अनिता चौधरी को शर्बत में दवा मिलाकर पिलाने के बाद हत्या की गई है और उसके शव के टुकड़ें कर दो कट्टाें में लाद कर दफनाया दिया गया था। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था। शव को काटने के लिए किसी शार्प चीज का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने वारदात सामने आने के बाद अब तक 18 लोगों को डिटेन किया है। कितने लोग इस हत्याकाण्ड में शामिल है, इसका खुलासा मुख्य आरोपित हाथ लगने के उपरांत ही होगा।
वीर तेजा मंदिर पर समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन करने के साथ वाहन रैली निकाली। पुलिस अधिकारियों समाज के लोगों से समझाइश कर मामले में जिसका भी इल्वालमेंट होगा उसके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश