जोधपुर, 24 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में ब्यूटिशियन अनिता चौधरी हत्याकांड में केन्द्रीय जांच ब्यूराे की पड़ताल अब तक शुरू नहीं हो पाई है। हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपित गुलामुद्दीन के अलावा कोई इसमें अब तक गिरफ्तार नहीं हो पाया है। अनिता चौधरी के पति और पुत्र के साथ समाज के लोगों ने मामले में सीबीआई जांच की मांग रखी थी। जोकि राज्य सरकार ने स्वीकार कर ली थी, मगर अब तक वह जांच शुरू नहीं हो पाई। अनिता चौधरी के पति और पुत्र ने अभी दो दिन पहले फिर से नागौर सांसद एवं आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की थी। पुलिस अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई नहीं होने को लेकर भी अपनी बात रखी थी।
पुलिस ने हत्याकांड में फिर से पड़ताल आरंभ करते हुए रात को अनिता चौधरी के घर और ब्यूटी पार्लर पर पहुंच पड़ताल की। पुलिस के साथ परिजन भी थे। जांच अधिकारी एडीसीपी सुनील के. पंवार के साथ सरदारपुरा पुलिस भी रही।
बता दें कि गत अक्टूबर में हुई अनिता चौधरी हत्याकांड के बाद कई दिनों तक चले धरना प्रदर्शन और बाद में हुए सरकार और परिजनों के बीच समझौते के बाद हालांकि सीबीआई जांच की मांग तो अभी लंबित है लेकिन पुलिस ने पुन: जांच करनी शुरू की।
(Udaipur Kiran) / सतीश