जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़े दस और लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। इसमें मृतका की खास सहेली सुमन उर्फ सुनीता सैन भी शामिल है। एक दिन पहले ही पुलिस ने पांच अन्य लोगों को शांतिभंग में पकड़ा था। अब तक मामले में पंद्रह लोग संदेह के आधार पर शांतिभंग में गिरफ्तार हो चुके है। वहीं फरार आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को केस में गिरफ्तार किया गया है। सुमन व आबिदा का आज मेडिकल भी करवाया गया। साथ ही कोर्ट में पेश किया। इधर अनीता चौधरी के शव का आज भी निस्तारण नहीं हो सका है। परिजन व समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर भगत की कोठी पाली रोड स्थित वीर तेजा मंदिर में बेमियादी धरने पर बैठे है। सर्व समाज द्वारा शुक्रवार को सुबह दस बजे नई सडक़ चौराहा पर राजीव गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया जाएगा।
पुलिस ने आज मृतका अनिता चौधरी की सहेली सुमन को भी शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। पूर्व में पकड़ी गई आरोपी की पत्नी आबिदा और सुमन का आज एमजीएच में मेडिकल कराया गया। ऑडियो वायरल के बाद सुमन से पुलिस ने पूछताछ आरंभ की थी। पुलिस हत्याकांड से जुड़े होने की आशंका में पंद्रह लोगों को शांतिभंग में पकड़ चुकी है। सुमन से एसआई रीना कुमार द्वारा पूछताछ चल रही है। इधर मर्डर के आठ दिन बाद भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है। परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा, सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस बीच पुलिस ने केस से जुड़े बीस से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के बंगले पर भी पुलिस की टीम ने दो दिन पहले छापेमारी की थी लेकिन अब तक केस की गुत्थी अनसुलझी है। वहीं शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस ने 2 दिन पहले परिवार को नोटिस भी दिया था।
इन्हें पकड़ा शांतिभंग में
अनीता चौधरी मर्डर केस में अब पुलिस का जांच एंगल कई लोगों तक पहुंच गया है। पुलिस ने दस लोगों को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया है। इनमें अनीता के पति के साथ फोन कॉल रिकार्डिंग वाली अनीता की सहेली सुमन उर्फ सुनीता सैन भी शामिल है। आज पुलिस ने सुमन और आबिदा परवीन का मेडिकल करवाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरदारपुरा पुलिस ने इस मामले में कृष्ण लीला नगर बोरानाडा निवासी सुमन उर्फ सुनीता सैन पत्नी मोहन सैन, बागर चौक बतासागर निवासी मोहमम्द यासीन अली, राबडिया झंवर हाल गंगाणा पुलिस चौकी के पास बोरानाडा निवासी जेफू खान निवार घरों का मोहल्ला बकरामण्डी खाण्डाफलसा हाल बरकतुला खान कॉलोनी आखलिया चौराहा निवासी मोहम्मद शरीफ उर्फ मुन्ना, निवार घरों का मोहल्ला बकरामण्डी हाल 235 बरकतुला खान कॉलोनी आखलिया चौराहा निवासी कलीमुद्दीन उर्फ कलिम, बकरामण्डी निवार घरों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद हमीमुद्दीन, बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला हाल 14/964 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी मकबुल अहमद, बागर चौक गोल चौकी के पीछे फतेह सागर निवासी मोईनुदीन, बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला निवासी मोहम्माद मोअज्जरम फारूखी और बकरा मण्डी निवार घरों का मोहल्ला निवासी युनुस निवासी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने पांच अन्य लोगों चीरघर निवासी मोहम्मद हारून, पालरोड निवासी अशोक गुरनानी, भदवासिया निवासी भवानी शंकर उर्फ राजू प्रजापत, नागौर के रोल निवासी ओमप्रकाश मेघवाल और बकरामण्डी निवासी जावेद को शांतिभंग में पकड़ा था।
महाराष्ट्र व गुजरात में गुलामुद्दीन की तलाश
अभी तक अनीता की हत्या का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। इसके चलते पुलिस की टीमें उसे कई जगह तलाश कर रही है। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में उसकी तलाश कर रही है। गुलामुद्दीन के आने के बाद ही इस मामले में की पूरी सच्चाई सामने आएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश