नालन्दा,बिहारशरीफ, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में सोमवार से पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एचएस एंड बीक्यू (डकहा एवं लंगड़ी) रोग से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान पशुपालन निदेशालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित किया जा रहा है। नालंदा जिला में जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर टीकाकरण कराया जा रहा है।
डकहा रोग, जिसे गलघोंटू रोग के नाम से भी जाना जाता है। एक गंभीर और जानलेवा बीमारी है, जो जीवाणुओं के संक्रमण से होती है। यदि संक्रमित पशु का समय पर इलाज नहीं किया गया तो 6 से 18 घंटे के भीतर उसकी मृत्यु हो सकती है। यह रोग तेजी से फैलता है और अन्य पशुओं को भी संक्रमित कर सकता है।
टीकाकरण ही इस रोग से बचाव का प्रभावी उपाय है। 6 माह से अधिक उम्र के गाय और भैंस जाति के पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण करवाएं। प्रशिक्षित कर्मी स्वयं पशुपालकों के घर जाकर यह टीकाकरण करेंगे।सभी जनप्रतिनिधियों से भी यह अपील किया गया है कि वे अपने क्षेत्र के पशुपालकों को इस अभियान के प्रति जागरूक करें और अपने प्रयासों से यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र पशु टीकाकरण से वंचित न रह जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे