
कठुआ 09 फरवरी (Udaipur Kiran) । पशु तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने हीरानगर थाना अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए 16 मवेशियों को मुक्त करवाया।
जनकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस पार्टी ने लोंडी मोड़ पर नाका ड्यूटी के दौरान पंजीकरण संख्या जेके02एपी-3373 वाले एक ट्रक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। जोकि बॉर्डर से सांबा वाया लोंडी मोड़ की ओर जा रहा था। जांच के दौरान ट्रक में 16 गोजातीय जानवर भरे हुए पाए गए जिन्हें मुक्त करवाया गया और ड्राइवर को थाना प्रभारी हीरानगर ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
चालक की पहचान शौकत अली पुत्र शाह मोहम्मद निवासी ढ़ेरा भब्बर तहसील जिला रियासी के रूप में हुई है। इस संबंध में हीरानगर पुलिस ने कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
