Jammu & Kashmir

तेल टैंकर में पशु तस्करी प्रयास विफल, 15 मवेशियों को मुक्त करवाया

Animal smuggling attempt in oil tanker failed, 15 cattle freed

कठुआ 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कठुआ पुलिस द्वारा पशु तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत लखनपुर थाना अधिकार क्षेत्र में तेल टैंकर से 15 मवेशियों को मुक्त करवाया गया जिन्हें तस्करी कर कश्मीर ले जाया जा रहा था।

जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ शोभित सक्सैना के दिशा निर्देश पर डीएसपी डीआर और एसएचओ पुलिस थाना लखनपुर के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस ने लखनपुर क्षेत्र में विशेष नाका चेकिंग के दौरान शक के आधार पर एक तेल टेंकर नंबर जेके01ऐऐ-2748 को जांच के लिए रोका जोकि कश्मीर की तरफ जा रहा था। जांच के दौरान तेल टैंकर से 15 मवेशियों को मुक्त करवाया गया। गौरतलब हो कि पशु तस्कर अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे, आए दिन पुलिस इनके मंसूबों को विफल कर रही है लेकिन उसके बावजूद भी पशु तस्कर नए-नए हाथ कंडे अपना कर इन बेजुबान मवेशियों को कश्मीर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। इस बार तस्करों ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक तेल टैंकर की बॉडी फिटिंग इस तरह से करवाई थी कि बाहर से ऐसे लगे कि इसमें तेल जा रहा है लेकिन इस तेल टैंकर के अंदर मवेशियों को बांधकर इनकी तस्करी करने का प्रयास किया जा रहा था जिसे जम्मू कश्मीर पुलिस ने विफल किया है। वही इन मवेशियों को मुक्त करवाकर इन्हें किड़िया गंडयाल गौशाला में स्थानांतरित किया गया। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना लखनपुर में मामला दर्ज किया गया जबकि आगे की जांच जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top