कठुआ 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले में गोवंश तस्करों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की देखरेख में राजबाग पुलिस ने एनएचडब्ल्यू राजबाग क्षेत्र से कुल 17 गोवंश को बचाया जबकि इसमें शामिल 01 व्यक्ति को गिरफ्तार कर 01 ट्रक जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार एसडीपीओ बॉर्डर की देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन राजबाग के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन राजबाग की पुलिस टीम ने राजबाग क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान पंजीकरण संख्या जेके02सीएस-8087 वाले एक ट्रक को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान वाहन में 17 गोवंश बेरहमी से भरे हुए पाए गए, जिन्हें मुक्त कराया गया और चालक को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा 01 ट्रक को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
चालक की पहचान इम्तियाज अहमद पुत्र मीर हुसैन निवासी मदना सुरनकोट के रूप में हुई है। पुलिस स्टेशन राजबाग में एफआईआर नंबर 13/2025 यू/एस 223/बीएनएस, 11/पीसीए अधिनियम के तहत तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है जबकि इस मामले की आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया