
जयपुर, 15 मई (Udaipur Kiran) । नगर निगम ग्रेटर की पशु प्रबंधन शाखा की टीम द्वारा सांगानेर जोन में रामपुरा रोड व एनआरआई सर्किल पर कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस की 8 दुकानों को सीज कर 8 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया तथा 400 किलो अवैध मीट एवं 90 जिंदा मुर्गों को भी जब्त किया गया।
डॉ. राकेश कलोरिया ने बताया कि पशु प्रबंधन शाखा की टीम द्वारा साँगानेर जोन में बिना लाइसेंस की 8 दुकानों को सीज कर 8 हजार रूपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। कार्यवाही के दौरान 400 किलो अवैध मीट जब्त कर रासायनिक पद्धत्ति से नष्ट किया गया तथा सोमवार से अब तक तीन दिन में पशु प्रबंधन शाखा द्वारा तीस से भी अधिक गोवंश को पकड़कर हिंगोनिया गौशाला भिजवाया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
