
-इक्वाइन इन्फ्लूएंजा की रोकथाम को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा-बीमारी से मृत्यु पर 32 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा
देहरादून, 9 मई (Udaipur Kiran) । राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा आज केदारनाथ यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग पहुंचे। उन्होंने चारधाम यात्रा से जुड़ी पशु प्रबंधन व्यवस्था और यात्रियों की सुविधाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान क्षेत्र में फैले इक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मंत्री बहुगुणा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर तैनात सभी घोड़े-खच्चरों की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए और संक्रमण के संकेत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाए।पशुपालन मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर घोड़े या खच्चर की बीमारी से मृत्यु होती है, तो सरकार पशु स्वामी को 32,000 रुपये का मुआवजा देगी।
—–
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
