Madhya Pradesh

पशु प्रजनन प्रक्षेत्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए: पशुपालन मंत्री पटेल

मंत्री पटेल ने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर, इटारसी का किया निरीक्षण

– मंत्री पटेल ने पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर, इटारसी का किया निरीक्षण

भोपाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल द्वारा गुरुवार को पशु प्रजनन प्रक्षेत्र कीरतपुर, इटारसी का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रक्षेत्र पर संचालित कामधेनू ब्रीडिंग सेंटर, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत संचालित बकरी पालन केंद्र एवं पशु आहार संयंत्र का निरीक्षण किया।

मंत्री पटेल द्वारा प्रबंधक को प्रक्षेत्र की व्यस्थाओं की बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रक्षेत्र की खाली कृषि योग्य भूमि का उपयोग कर फार्म की आय बढाने के प्रयास किए जाएं। गेंहू, भूसा एवं साइलेज क्रय करने के संबंध में प्रबंध संचालक को निर्देशित किया गया कि क्षेत्रीय किसानों को प्राथमिकता देते हुए न्यूनतम दरों पर उक्त सामग्री क्रय की जाए। मंत्री पटेल ने प्रक्षेत्र पर कार्यरत श्रमिकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और निराकरण के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने उन्नत कृषकों से बातचीत कर उनके अनुभव सुने। उन्होंने प्रक्षेत्र परिसर में पौध-रोपण भी किया।

भ्रमण में मंत्री पटेल के साथ प्रबंध संचालक डॉ. राजू रावत, पूर्व प्रबंध संचालक डॉ. एच.बी.एस. भदौरिया, प्रबंधक पशु प्रजनन प्रक्षेत्र डॉ. एल.पी.अहिरवार, एन.के.बी.सी. प्रबंधक डॉ. पवन सिसोदिया, पशु आहार संयंत्र प्रबंधक डॉ. सुनील चौधरी, उन्नत कृषक शरद वर्मा, राजकुमार मेहतो, सोनू चौधरी, अन्य कृषक एवं श्रमिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top