
नाहन, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में काफी समय से आवारा बेसहारा पशुओं खासकर सांडो से परेशान थे जोकि ट्रेफिक में भी बाधा बन रहे थे। पशु पालन विभाग ने स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेकर ऐसे 45 सांडों को जिला की दो गौ शालाओं में स्थांनतरित किया है। इनमे से 13 सांडों को राजगढ़ के कोटला बरोग अभ्यारण्य जबकि 32 सांडों को स्वावलम्बी इंटरप्रिन्योर एसोसिएशन हांडा कुण्डी जिला सोलन में भेजा गया है।
विभाग ने सभी सांडों को पहचान के लिए टैग भी किया है। इसके अतिरिक्त नगर पालिका क्षेत्र में घूम रही बेसहारा गायों को भी चिन्हित किया गया है। इस संबंध में डेटा नगर परिषद से साँझा किया गया है ताकि उनके मालिकों केखिलाफ कार्यवाई की जा सके।
पशु स्वास्थय /प्रजनन जिला सिरमौर के उप निदेशक डॉ राजीव खुराना ने बताया कि इस कार्य के लिए एक टीम गठित की गयी है जोकि इन सांडों के सुरक्षित और मानवीय पुनर्वास को सुनिश्चित करेगी। यह स्थानांतरण प्रक्रिया पशु परिवहन नियम, 1978 के दिशा निर्देशों अनुसार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके इलावा यदि कोई ऐसा पशु जो टैग किया गया है आवारा घूमता पाया जाये तो पशु पालन विभाग या फिर नगर परिषद को सूचित करें या तस्वीर साँझा करें ताकि उनके मालिकों के खिलाफ उचित कार्यवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
