RAJASTHAN

पशु-परिचर भर्ती : अभ्यर्थी बोले, परिणाम 25 तक जारी करो, बोर्ड अध्यक्ष का जवाब-पवनपुत्र ने कहा युवाओं को धैर्य रखना सिखाओ

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

जयपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। एक अभ्यर्थी के ट्वीट का कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने उसी के अंदाज में जवाब देते हुए तारीख बताई। उन्होंने लिखा कि परिणाम तीन अप्रैल से तीन मई के बीच जारी होगा।

पशु परिचर भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी नंदकिशोर सामरिया ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज को टैग करते हुए ट्वीट किया। लिखा कि सर कल भगवान पवनपुत्र मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब बहुत अच्छे हैं, उनको बोलो कि पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो। क्योंकि पटवारी भर्ती की तैयारी नहीं हो रही है। आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे। सर इस पर आपका क्या कहना है?

जवाब देते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने लिखा कि संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए थे। उन्होंने बोला कि आजकल के युवा धैर्य रखना नहीं चाहते, वह सब कुछ दो मिनट्स नूडल जैसे चाहते हैं। उन्हें थोड़ा धीरज करना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट तीन अप्रैल से पहले मत देना। हो सके तो तीन मई तक खींचना। अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पशु परिचर भर्ती परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका रिजल्ट हमने पूर्व में ही तीन अप्रैल को जारी करने की बात कही थी। सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग बजरंगबली का हवाला देकर रिजल्ट निर्धारित वक्त से पहले ही जारी करने की मांग कर रहे हैं।

पिछले साल दिसंबर में 6433 पदों के लिए पशु परिचर भर्ती परीक्षा हुई थी। प्रदेशभर में 17 लाख 63 हजार 897 अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवाया था। हालांकि इनमें से 10 लाख 52 हजार 566 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top