Haryana

नशे पर नकेल के लिए पंजाब समेत सभी राज्यों को मिलकर टास्क फोर्स बनानी चाहिए : अनिल विज

चंडीगढ़, 27 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि नशा व नशा तस्करों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए पंजाब सहित सभी राज्यों को मिलकर एक टास्क फोर्स बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में जाने के लिए नशेड़ियों व नशा तस्करों को नशा बेचने में कम समय लगता है इसलिए एक टास्क फोर्स बनाई जानी चाहिए। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा नशे का सेवन करने वाले लोगों की गिनती किए जाने वाले निर्णय के संबंध में कहा कि नशा करने वालों की गिनती करने से नशा करना नहीं छूट सकता है।

गुरुवार काे पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि पंजाब हमारा सीमावर्ती राज्य है और सीमा पार से हमारी तरुणाई को खराब करने के लिए लगातार प्रयास होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल ड्रोन से नशे का माल टारगेट जगह पर गिराया जाता है हालांकि हमारी सेनाएं हर समय चौकस रहती हैं। फिर भी ऐसी हरकतें होती रहती हैं इसलिए पंजाब में गिनती करने से कोई काम नहीं होगा, एक यह केवल बताने वाली बात है। विज ने कहा कि नशा व नशा तस्करों पर नकेल कसने और लगाम लगाने के लिए योजना बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नशा कम करने के लिए हरियाणा में एक अलग विभाग/विंग बनाया गया था, जब वे गृह मंत्री थे, क्योंकि हमारे रेगुलर पुलिस कर्मियों के पास अन्य बहुत से कार्य रहते हैं और इन कर्मचारियों को लगातार बदला नहीं जा सकता। इसलिए इस रीजन में सभी प्रदेशों को आपस में मिलकर ज्यादा अच्छे ढंग से इस प्रकार का प्रयास किया जाना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top