

जौनपुर,27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के जलालपुर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा क्षेत्र के जनहित महाविद्यालय में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर एक प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने इस अवसर पर केंद्र सरकार के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करते हुए इस अवधारणा को देश के विकास के लिए अनिवार्य बताया।
उन्होंने कहा, एक राष्ट्र, एक चुनाव न केवल आर्थिक और प्रशासनिक दृष्टि से लाभकारी है, बल्कि यह देश को एकजुट और मजबूत बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। बार-बार होने वाले चुनावों से होने वाले भारी खर्च को कम करके हम उन संसाधनों को विकास कार्यों में लगा सकते हैं। यह व्यवस्था शासन में निरंतरता और स्थिरता लाएगी, जिससे नीति निर्माण और विकास परियोजनाएं बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकेंगी।उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह पहल प्रबुद्ध वर्ग और देश की जनता के व्यापक समर्थन से ही साकार होगी। प्रधानमंत्री मोदी इस दिशा में जन-जन को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे समाज को इसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करें। यह केवल एक नीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का संकल्प है।कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से राजभर ने अपील की कि वे इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
