RAJASTHAN

चौरासी विधायक निर्वाचित होने के बाद अनिल कुमार कटारा ने जिला परिषद सदस्य से दिया त्यागपत्र

डूंगरपुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कुमार कटारा के विधायक निर्वाचित होने के बाद सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अंकित कुमार सिंह एवं जिला प्रमुख सूर्या अहारी को जिला परिषद सदस्य से त्यागपत्र पेश किया।

जानकारी के लिए बता दें कि चौरासी विधानसभा में हाल ही में हुए उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा विजयी हुई थे। अनिल कुमार कटारा वर्तमान में जिला परिषद की वार्ड संख्या 12 से जिला परिषद सदस्य है। सोमवार को उन्होंने साथी जिला परिषद सदस्यों एवं बीएपी पदाधिकारियों के साथ मिलकर अपना त्यागपत्र सौपा। इससे पहले जिला मुख्यालय पर बीएपी पदाधिकारियों व जिला परिषद सदस्यों ने अनिल कुमार कटारा के विधायक निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बीएपी जिलाध्यक्ष अनुतोष रोत, जिला परिषद सदस्य सुरमाल रोत, जिला परिषद नेता प्रतिपक्ष कमलेश अहारी, सोहनलाल रोत सहित बीएपी पदाधिकारी मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top