Uttrakhand

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का मिलकर करेंगे चहुंमुखी विकास: अनिल बलूनी   

भाजपा के वरिष्ठ नेता और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार करते ।

देहरादून, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने गुरुक्षार काे उखीमठ मंडल के पाब, जखपुडा, मक्कूमठ और परकंडी शक्ति केंद्र में स्थानीय मतदाताओं से सम्पर्क किया और पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि मिलकर केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे।

सांसद अनिल बलूनी केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में कई मंडलों के शक्ति केंद्र स्तर पर जनसंपर्क किया। सांसद बलूनी ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार आशा नौटियाल के पक्ष में 20 नवंबर काे मतदान करें। बलूनी ने कहा कि पाब, जखपुडा एवं मक्कूमठ के लोगों की स्थानीय समस्याओं काे सुलझाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही परकंडी में पंचायत भवन और ध्रुवनगर में रोड की समस्या को भी सुलझाने का आश्वासन दिया।

इस दाैरान गढ़वाल के सांसद ने मक्कूमठ मर्कटेश्वर मंदिर में भगवान तुंगनाथ के दर्शन किए और सबकी सुख समृद्धि के लिए पूजा अर्चना भी की। इस माैके पर उनके साथ परकंडी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, ऊखीमठ मंडल महामंत्री नंदन बिष्ट, परकंडी शक्ति केंद्र प्रवासी गणेश भट्ट, हेमंत सेमवाल, परकंडी के दोनों बूथ अध्यक्ष उदय सिंह, बलवीर सिंह, गजेंद्र चौधरी, ऊखीमठ मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना पुंडीर, मक्कूमठ बूथ अध्यक्ष सतीश मैठानी और सोनू बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top