HimachalPradesh

गो तस्करी के बढ़ते मामलों पर गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

कुल्लू, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

प्रदेश में बढ़ते गो तस्करी के मामलों को लेकर पर्यटन नगरी मनाली में प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। मनाली में सैंकड़ों लोगों ने जहां गो तस्करी ई बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने की सरकार से मांग की तो वही राज्यपाल को भी ज्ञापन भेजा गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कुल्लू के राहनीनाला में एक गाय तथा 10 बेलों से भरा ट्रक पकड़ा गया जो गो तस्करों द्वारा लेह के लिए ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कुछ समय से गो तस्करी के मामलों में वृद्धि हुई है।

आज मंडी से आए कुछ नौजवानों ने बताया कि करीब 10 ट्रक मंडी में गायों से भरे ट्रक पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं। इसी प्रकार कांगड़ा, शिमला, सोलन में भी गऊओ से भरे ट्रक पकड़े गए हैं।

ठाकुर ने कहा मनाली के समीपवर्ती रोहतांग व मढ़ी से करीब 600 गाय लापता है। आखिर इतनी बड़ी संख्या में लापता गाय कहां गई। हैरानी का विषय यह भी है कि ग्रीन ट्रिब्यूनल का बेरियर स्थापित होने के बाबजूद ट्रक रोहतांग के लिए कैसे निकल गया। कोई भी वाहन अगर निकले तो ऑनलाइन परमिट चेक किया जाता है। ट्रक का इस प्रकार बिना पंजीकरण के बेरियर से निकल जाना कहीं न कहीं सरकारी की नालायकी दर्शाता है।

ठाकुर ने कहा गो सदन के लिए प्रत्येक गाय के लिए 700 रुपए प्रति माह गो संचालकों को दिया जाता है। इस राशि को सरकार बढ़ाए। शराब के ऊपर डेढ़ रुपए प्रति बोतल सेस लिया जाता है इसे भी बढ़ाया जाए। ताकि गायों की व्यवस्था पर खर्च करने में कोई कमी न आए।

उन्होंने कहा गाय छोड़ने वालों को भी जागरूक करने की आवश्यक है कि इस प्रकार गाय को नहीं छोड़ना है। यह एक सामाजिक बुराई है। उन्होंने युवाओं से भी अपील करते हुए कहा कि गर्मजोशी से काम न करें, गो तस्करों को कानून के अंतर्गत ही पकड़ कर कानून के हवाले करें

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह शुक्ला

Most Popular

To Top