CRIME

बलरामपुर : बारिश के पानी का छींटा पड़ने पर आक्रोशित मोटरसाइकिल सवार ने वाहन चालक को जातिगत गाली गलौच कर जमकर पीटा, जेल दाखिल

आरोपित गिरफ्तार।

बलरामपुर, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के सनवाल थाने में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पिकअप वाहन से बारिश के पानी का छींटा पड़ने पर आरोपित ने पिकअप चालक को जमकर पीटा और जातिगत गाली गलौच की। पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार करने के बाद आज बुधवार को जेल दाखिल कर दिया है।

पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि, पीड़ित लक्ष्मी सिंह ने 28 अप्रैल को थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 27 अप्रैल की शाम 8 बजे पिकअप वाहन लेकर रामानुजगंज से सनवाल की ओर आ रहा था। तभी बारिश के कारण सड़क में बने गढ्ढे में जमे पानी छिटकने से बगल में मोटरसाइकिल सवार शमसुद्दीन का कपड़ा भींग गया। जिसके बाद शमसुद्दीन पिकअप वाहन का पीछा करते हुए सनवाल बाजार पहुंचा।आरोपित शमसुद्दीन ने वाहन को रुकवाकर लक्ष्मी सिंह को बाहर निकाला जातिगत गाली गलौच कर मारपीट की।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एसटी-एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच दौरान गवाहों के बयान दर्ज करने पश्चात आरोपित के विरुद्ध अपराध करने के पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आज बुधवार को समसुद्दीन (24 वर्ष) सनावल निवासी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top