Uttar Pradesh

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध मां ने बेटी के साथ वंदे भारत के सामने कूद कर की खुदकुशी

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध मां ने बेटी के साथ वंदे भारत ट्रेन के सामने कूद कर किया खुदकुशी, मां बेटी की फाइल फोटो

जौनपुर, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कलां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते मां ने अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। मृतकों की पहचान प्रेमशीला (27) पत्नी सचिन कुमार बिंद, निवासी ग्राम लपरी, जौनपुर और उनकी बेटी रंजना (2) के रूप में हुई। आधार कार्ड से प्रेमशीला की पहचान की गई।

सोमवार रात प्रेमशीला का अपने पति सचिन कुमार बिंद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सचिन कुछ सप्ताह पहले ही मुंबई से घर लौटा था। विवाद के बाद मंगलवार सुबह प्रेमशीला अपनी बेटी को लेकर मायके मानी कलां जाने के लिए निकली। रास्ते में उसने मानी कलां हॉल्ट (52C) और भुड़कुड़हा गेट (51C) के बीच पोल नंबर 846/35 के पास अपनी बेटी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे की जानकारी गेटमैन ने जीआरपी और खेतासराय थानाध्यक्ष को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि प्रेमशीला और सचिन दोनों की यह दूसरी शादी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस मामले क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top