HEADLINES

मणिपुर में गुस्साई भीड़ ने 13 विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी

मणिपुर में मशाल मार्च करती गुस्साई भीड़। 13 विधायकों के घरों में की तोड़फोड़, एक विधायक के घर में लगाई आग
Angry mob in Manipur vandalised and set on fire the houses of 13 MLAs

इंफाल, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में हालात किसी भी तरह से संभालते संभल नहीं रहा है। इस बार उत्तेजित भीड़ ने नौ भाजपा विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और एक कांग्रेस विधायक के आवास में आग लगा दी। घाटी के जिलों के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोगों की उत्तेजित भीड़ ने स्थानीय राजनीतिक नेताओं के घरों पर हमला किया और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

जिरीबाम में कुकी उग्रवादियों द्वारा अपहृत तीन बच्चों और तीन महिलाओं समेत कुल छह लोगों के शव बरामद होने के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक रूप से खराब हो गई है। शनिवार को राजधानी इंफाल में उत्तेजित भीड़ ने मंत्रियों और विधायकों के सरकारी आवास पर हमला किया था। इसके बाद रविवार की शाम से घाटी के अलग-अलग हिस्सों से हजारों की संख्या में उत्तेजित भीड़ ने फिर से राजनीतिक नेताओं के आवासों पर हमला कर दिया।

अंतिम सूचना मिलने तक खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने राज्य के एक मंत्री समेत कुल 13 विधायकों के आवासों में तोड़फोड़ और आग लगा दी। इसमें नौ भाजपा, एक कांग्रेस, एक जदयू और एक निर्दलीय विधायक हैं।

समग्र स्थिति को देखते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओक्रम इबोबी सिंह ने मीडिया के माध्यम से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी से बिगड़ती स्थिति से निपटने के लिए तत्काल आधार पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top