Maharashtra

नाराज बाप ने की फायरिंग, बेटी की मौत और दामाद घायल

मुंबई, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जलगांव जिले के चोपड़ा कस्बे में शनिवार रात को प्रेम विवाह से नाराज एक पीिता ने हल्दी कार्यक्रम के दौरान अपनी ही बेटी और दामाद पर फायरिंग कर दिया। इस घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दामाद गंभीर रुप से घायल हो गया है। उसका इलाज जलगांव के निजी अस्पताल में हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जलगांव जिले के पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

पुलिस के अनुसार इस घटना में आरोपित किरण अर्जुन मांगले (48) की बेटी तृप्ति (24) ने अविनाश ईश्वर वाघ (28 ) के साथ दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। शनिवार को चोपड़ा इलाके में अविनाश की बहन का हल्दी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में किरण को भी आमंत्रित किया गया था। शनिवार को रात करीब दस बजे किरण हल्दी कार्यक्रम में पहुंचा और अपनी बेटी तृप्ति पर फायरिंग कर दिया। उस समय तृप्ति को बचाने का प्रयास उसका पति अविनाश करने लगा, इसलिए किरण ने अविनाश पर भी फायरिंग कर दी। इस घटना में तृप्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अविनाश को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद शादी में शामिल होने आए लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की, जिससे आरोपित भी घायल हो गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रविवार को चोपड़ा पुलिस स्टेशन की टीम ने आरोपित किरण के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top