Uttrakhand

मुंडा खेड़ा सहकारी समिति के नाराज किसानों ने किया चुनाव का बहिष्कार

प्रदर्शन करते किसान

-वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के चलते किसानों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । सोमवार को लक्सर की ऐथल बुजुर्ग, दाबकी कलां, मोहम्मदपुर बुजुर्ग, मुंडाखेड़ा कलां, रायसी, निरंजनपुर, भिक्कमपुर और जवाहरखान उर्फ झींवरहेड़ी (सुल्तानपुर) बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समितियां में मतदान हो रहा है, लेकिन लक्सर की मुंडा खेड़ा बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में वोटर लिस्ट में हुई धांधली को लेकर नाराज सैकड़ाें किसानों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। उनका कहना है कि समिति के एमडी व कर्मचारियों की मिली भगत से समिति क्षेत्र के करीब 400 किसानों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिए हैं। उन्होंने समिति के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि वोटर लिस्ट में मृतकों को जीवित दिखाकर उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया गया है और कई किसानों का जीवित रहते हुए उनको मृतक दिखाकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।

किसान संदीप सैनी, मांगेराम, बृजपाल, महेंद्र सिंह, बाबूराम, महिपाल सिंह, विपिन, अशोक, प्रिय बंधु, काकन, मनमोहन, ओम प्रकाश, ज्ञानचंद, मोहित, अर्जुन, चरण सिंह, नरेश, विजय सिंह, सुभाष, जॉनी, प्रवेश,सतपाल आदि किसानों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ी को लेकर हम लोगों ने एसडीएम लक्सर व जिला सहकारी निबंधन से भी शिकायत की थी। जिला सहकारी निबंधक द्वारा जांच करने के आदेश दिए थे और अपर जिला सहायक निबंधक अधिकारी वकार खान को भी जांच के लिए भेजा था, लेकिन उनके द्वारा कोई संतोषजनक जांच नहीं की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुंडा खेड़ा सहकारी समिति के चुनाव को रद्द करने को लेकर कुछ किसान हाई कोर्ट भी गए थे लेकिन हाईकोर्ट ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुनवाई के लिए मार्च 2025 की 7 तारीख दे दी गई है। जिसको आज सैकड़ों किसानों ने मुंडा खेड़ा कला में चुनाव का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया है।

जब इस संबंध में बहुउद्देशीय सहकारी समिति के एडीओ सोनू चोपड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। मुंडा खेड़ा में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। उन्होंने बताया हां दो दिन पूर्व ऐसा कुछ मामला सामने आया था, जिसमें लिपिक की गलती के कारण कुछ किसानों के नाम लिस्ट में दर्ज होने से रह गए थे। अपर जिला सहायक सहकारी निबंधक वकार खान ने जांच कर इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने झबरेड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि कोई भी चुनावी प्रक्रिया को बाधित नहीं कर सकता है। झबरेड़ा में भी चुनाव हो रहे हैं। वहां के चुनाव को रद्द नहीं किया गया है। चुनावी प्रक्रिया चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top