Madhya Pradesh

विदिशा में नीलामी नहीं होने से नाराज किसानों का मंडी के बाहर प्रदर्शन, चक्काजाम लगाया

नाराज किसानों का मंडी के बाहर प्रदर्शन

विदिशा, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा की कृषि उपज मंडी मिर्जापुर में मंगलवार को नीलामी नहीं होने से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दाैरान किसानों ने मंडी के बाहर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। किसानाें की नाराजगी पर मंडी सचिव नीलम वैद्य ने आश्वासन दिया है कि जो किसान अपनी उपज लेकर आए हैं, उनकी नीलामी कराई जाएगी।

दरअसल किसान पिछले दो दिन से अपनी फसल लेकर मंडी में आ रहे हैं। मंगलवार काे नीलामी की उम्मीद में आए किसानों को मंडी बंद मिली। व्यापारियों ने पिछले तीन दिन की छुट्टियों के कारण खरीदे गए अनाज की लोडिंग के लिए आज मंडी बंद रखी। अनाज तिलहन व्यापार महासंघ ने पहले ही नीलामी बंद करने की घोषणा कर दी थी। चक्काजाम की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे। अधिकारी व्यापारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे 20 से 60 किलोमीटर दूर से अपनी फसल लेकर आए हैं। शादी का सीजन चल रहा है और उन्हें पैसों की जरूरत है। वकील यादव ने बताया कि उनके यहां 16 अप्रैल को शादी है और आज उपज बेचकर सामान खरीदना था। राजकुमार यादव ने कहा कि बिना सूचना के मंडी बंद की गई है और किसानों के खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top